नवगछिया रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैसी के कमलेश्वरी यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. इसमें जहांगीपुर बैसी निवासी मोहन यादव, पप्पू यादव, पवन साह की पत्नी पूजा देवी शामिल हैं. जानकारी हो कि गुरुवार को रंगरा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुर बैसी में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर वृद्ध व्यक्ति को दबिया से वार कर हत्या कर दी गयी है. सूचना पर तत्काल रंगरा थाना की टीम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी. साथ ही एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया. इस संबंध में मृतक कमलेश्वरी यादव की पुत्री के आवेदन के आधार पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. नामजद आरोपित मोहन यादव, पप्पू यादव, पूजा देवी को पुलिस ने जहांगीरपुर बैसी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना का कारण संपत्ति बटवारा विवाद बताया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें