= नप के सामान्य बोर्ड की बैठक. सदस्यों ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
प्रतिनिधि, कहलगांव
नगर पंचायत कहलगांव की सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठकों की संपुष्टि की गयी. प्रधानमंत्री द्वारा सिवान आगमन और योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर नगर पंचायत कहलगांव के द्वारा पीएम आवास योजना के 145 शहरी लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना के एक-एक लाख रुपये की दूसरी किस्त भेजी गयी. वहीं, पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया और त्वरित निदान की मांग की. बैठक में बिहार नगर पालिका क्षेत्र विज्ञापन नियमावली पर चर्चा हुई. नगर पंचायत कर्मी के सप्तम वेतन के लाभ की अनुशंसा की गयी. गंगा के बीच स्थित तीन पहाड़ी शांति बाबा पहाड़ का सौंदर्यीकरण, तीनों पहाड़ों को रोप-वे के तहत जोड़ने, शिवकुमारी पहाड़ का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया.
कोचिंग संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए भेजी जायेगी नोटिस
क्षेत्र विस्तार के तहत नगर पंचायत को नगर परिषद में परिणत करने का निर्णय लिया गया. नगर पंचायत के पीछे की जमीन में वेंडिंग जोन का प्रस्ताव लिया गया. कोचिंग संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट आदि को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्णय लिया गया. शिकायत के आलोक में बुडको और पीएचईडी के कनीय अभियंता के साथ बैठक की जायेगी.
कोचिंग संस्थानों का संचालन छह बजे के बाद नहीं हो इसके लिए एसडीओ को देंगे पत्र
कोचिंग संस्थानों को अप्रिय घटना के आशंका को लेकर शाम 6:00 बजे तक ही चलने देने के लिए एसडीओ को पत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष रेखा देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष सह बार्ड पार्षद अरविंद कुमार सिंह, रामकुमार पाठक, अक्षय कुमार,आरिफ , योगेन्द्र साहनी, सनोज चौधरी, आजाद, मणिकांत मंडल, अजय साहनी, सोनम कुमारी, गीता राणा, श्वेता गुप्ता, कुमारी स्नेहा, एकता देवी जयसवाल, किरण लता चौधरी सहित सभी पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश