भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी के पास सबौर से तिलकामांझी जा रहे एक ऑटो पलटने से एक स्कूली छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में सबौर के राजंदीपुर निवासी जीतन मंडल और फतेहपुर चौका निवासी मो छोटू का पुत्र गुलामनबी उर्फ अमजद है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. जबकि एक अन्य घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत सामान्य है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें