नवगछिया इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता में जमीन विवाद में मारपीट व गोली फायर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में छोटी परवत्ता के बिनोद यादव, संजय यादव है. दूसरे पक्ष के मायागंज बरारी के दीपक कुमार का पुत्र विक्की कुमार है. घायल बिनोद यादव को पैर में गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. बिनोद यादव ने प्राथमिकी के लिए इस्माइलपुर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि मेरा भाई ग्रामीण चिकित्सक है. 13 अप्रैल की रात नो बजे अपने दरवाजे पर बैठा था. गांव के विक्की यादव, सोनू यादव, भोला यादव, हिमांशु यादव सहित अज्ञात ने मेरे भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया. मैं जान बचाने आंगन की ओर भागा. मुझे विक्की कुमार ने पैर में गोली मार दी. कहा कि जिस जमीन का एग्रीमेंट कराये हो उसे छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार को गोली मार देंगे. तुम्हारा एक बेटा भागलपुर में पढ़ता हैं उसका अपहरण कर जान से मार देंगे. दूसरे पक्ष से विक्की कुमार घायल है. विक्की कुमार का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें