शहर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमएस स्कूल के पास नशीला कफ सिरप बेच रहे तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों युवक मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज के रहनेवाले हैं. वहीं मामले को लेकर जोगसर थाना प्रभारी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर के सभी चौक चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान बुलेट पर सवार तीन युवक अमित कुमार, रिशु कुमार और अनुपम की सघन तलाशी ली गयी. इसमें तीनों पास से नशीले कफ सिरप की बोतलें पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने उक्त युवकों के पास से 100 एमएल के 11 कोडीन कफ सिरप और 20 हजार रुपए नकद बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग मधेपुरा से भागलपुर आकर स्कूली छात्रों को कफ सिरप सप्लाई करते थे. पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगा रही है. जबकि फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकिंग के तहत इनके आपराधिक पृष्ठभूमि का भी पता लगाया जा रहा है. तीनों की उम्र तकरीबन 24 से 25 वर्ष की है. वहीं अनुपम का हाल ही में अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें