Bhagalpur: शिक्षकों की प्रमोशन की मांग पर TMBU का बड़ा कदम, बनाया विशेष सेल

Bhagalpur: TMBU प्रशासन ने आमरण अनशन के दौरान शिक्षकों से किए तीन वादों में से पहला वादा पूरा कर दिया है. विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के प्रमोशन के लिए विशेष सेल का गठन कर दिया है.

By Anand Shekhar | November 20, 2024 8:59 PM
feature

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए सेल का गठन किया है. रजिस्ट्रार डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है. इसमें डीन कॉमर्स डॉ. पवन कुमार सिन्हा को संयोजक, रजिस्ट्रार आरटीआई प्रशाखा पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सामान्य शाखा ए प्रशाखा पदाधिकारी किरण कुमारी, प्रशांत कुमार झा और मो. अतहर आलम को सदस्य बनाया गया है.

हड़ताल के बाद पहला वादा पूरा

प्रमोशन की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 12 नवंबर को भूख हड़ताल की थी. इस संबंध में 13 नवंबर को कुलपति ने मौके पर पहुंचकर समझौता कराया था. इसमें तीन शर्तों पर सहमति बनी थी. जिसके बाद अब TMBU प्रशासन ने प्रमोशन के लिए विशेष सेल बनाकर तीन वादों में से एक वादा पूरा कर दिया है.

TMBU में छात्र शिकायत निवारण कमेटी का पुनर्गठन

इसके साथ ही टीएमबीयू में बुधवार को छात्र शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन भी किया गया. कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. राजभवन के आदेश और यूजीसी से प्राप्त पत्र के आधार पर समिति का पुनर्गठन किया गया है. डीएसडब्लू प्रो बिजेंद्र कुमार समिति के अध्यक्ष होंगे. डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, प्रो नीलिमा कुमारी और प्रो निर्मला कुमारी सदस्य हैं. जबकि छात्र प्रतिनिधि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई

Also Read: Bihar News: शराब तस्करों का नया तरीका, पुलिस लिखी गाड़ी से कर रहे तस्करी, 150 लीटर दारू के साथ 4 गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version