bhagalpur news. टीएमबीयू का अतीत गौरवशाली, वर्तमान व भविष्य बेहतर : कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने 12 जुलाई को टीएमबीयू के 66वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी.

By ATUL KUMAR | July 12, 2025 1:09 AM
an image

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने 12 जुलाई को टीएमबीयू के 66वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू का गौरवशाली इतिहास रहा है. गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में टीएमबीयू बिहार का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. उन्होंने विश्वविद्यालय की बेहतरी, उन्नति, प्रगति और विकास में सबों की समेकित भागीदारी की अपील की. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू के गौरवशाली अतीत, वर्तमान और बेहतर भविष्य को संवारकर रखने में सभी सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ काम करें. विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कुलपति ने कहा कि अस्वस्थता की वजह से दिल्ली में इलाजरत होने के कारण मैं स्थापना दिवस समारोह में शरीक नहीं हो रहा हूं, जिसका मुझे मलाल भी रहेगा. 12 अंगीभूत व 17 एफिलिएटेड कॉलेज में पढ़ रहे हजारों छात्र

टीएमबीयू में इस समय पीजी, यूजी व व्यवसायिक कोर्स के विभिन्न सत्रों में एक लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. विवि में करीब 38 विभाग संचालित हैं. इनमें छह संकाय संचालित हैं. इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर, बायो इंफाॅरमेटिक्स, एग्रो रिसर्च व रिजनल स्टडी सेंटर जैसे पांच अनुसंधान केंद्र हैं. टीएमबीयू में 12 अंगीभूत व 17 एफिलिएटेड कॉलेज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version