टीएमबीयू में स्नातक नामांकन में छात्रों की संख्या आधा से ज्यादा घटी 

टीएमबीयू मुख्यालय के नामचीन कॉलेजों में कुल सीट से भी आधा सीट पर नामांकन नहीं हो सका है. यही हालत दूर-दराज के कॉलेजों का भी है.

By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 5:35 AM
an image

टीएमबीयू में स्नातक नामांकन में छात्रों की संख्या आधा से ज्यादा घट गयी है. ऐसे में नामांकन कम होने से कॉलेजों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. कॉलेजों से जारी प्रथम व दूसरी मेधा सूची के आंकड़े के अनुसार मामला सामने आया है. मुख्यालय के नामचीन कॉलेजों में कुल सीट से भी आधा सीट पर नामांकन नहीं हो सका है. यही हालत दूर-दराज के कॉलेजों का भी है. वहां भी इससे कम नामांकन हुआ है. जबकि स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में तीसरी लिस्ट से 29 जून तक दाखिला लिया जायेगा. इसके बाद बचे सीट पर एक से छह जुलाई तक ऑन-स्पॉट नामांकन लिया जायेगा. विवि में स्नातक में विभिन्न विषयों को मिलाकर करीब 84 हजार सीट हैं.

सबसे ज्यादा इतिहास, जूलॉजी व राजनीति विज्ञान में नामांकन

कॉलेजों से मिले आंकड़े के अनुसार नामांकन में सबसे ज्यादा इतिहास, राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व कामर्स संकाय में सबसे ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. जबकि अन्य विषयों में दाखिला का आंकड़ा काफी कम है.

नामांकन कम होने का बताया जा रहा कारण –

– स्नातक नामांकन का शुल्क एक होने से मुंगेर, पूर्णिया सहित अन्य जिला के छात्र-छात्राएं अपने जिला में कराया नामांकन

– नामांकन शुल्क की राशि माफ करने का निर्णय देर से लिये जाने पर छात्रों ने कम आवेदन किया- तकनीकी मामलों को लेकर 10 दिन से ज्यादा नामांकन स्थगित किया जाना

– मुख्य विषयों में छात्रों को नहीं मिल पाया नामांकन- कॉलेजों में 75 फीसदी हाजिर होना

– सामान्य कोर्स की तुलना में अब वाेकेशनल कोर्स पर ज्यादा जोर

बोले कॉलेज के अधिकारी

नामांकन शुल्क मामले को लेकर पोर्टल बंद करने से स्टूडेंट नहीं आये

टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि नामांकन शुल्क लिया जाये या नहीं लिया जाये. निर्णय होने तक नामांकन पोर्टल बंद किये जाने से दूसरे जिला के स्टूडेंट्स नामांकन नहीं ले पाये. अपने-अपने जिला जैसे पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर आदि जिला के छात्र-छात्राएं अपने नजदीक विवि में नामांकन करा लिया. इससे भी नामांकन में संख्या घटी है.

ये भी पढ़ें..

Bhagalpur Weather: भागलपुर में माॅनसून आगे बढ़ा, बारिश की गतिविधि होगी तेज…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version