TMBU PAT परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, छात्रों ने कैम्पस में किया हंगामा

TMBU में पैट परीक्षा 2023 के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने गुरुवार को उग्र प्रदर्शन किया. छात्र संगठनों ने प्रशासनिक भवन में हंगामा कर परीक्षा नियंत्रक को घेरा और 5 मार्च तक सुधार की मांग की, वरना आंदोलन की चेतावनी दी.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 9:19 PM
an image

भागलपुर स्थित TMBU में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT) परीक्षा 2023 के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसे लेकर गुरुवार को छात्र राजद सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि विवि प्रशासनिक भवन स्थित सभी शाखाओं को करीब दो घंटे तक बंद करवा दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक को विवि से बाहर निकालकर जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं, प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया, जिससे दूर-दराज से काम कराने आए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

समस्या के समाधान को लेकर वार्ता

बाद में, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजेंद्र कुमार और सीनेट सदस्य डॉ. आनंद मिश्रा के हस्तक्षेप से आंदोलित छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच वार्ता हुई.छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने परीक्षा नियंत्रक से 5 मार्च तक रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को सुधारने की मांग की और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की शिकायतों पर विचार नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा.

छात्र राजद के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछली PAT परीक्षा में 16 नंबर ग्रेस दिया गया था, इसलिए इस बार भी छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने गड़बड़ी की शिकायतों पर ध्यान देते हुए छात्रों से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है.

परीक्षा नियंत्रक का बयान

परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक तीन दर्जन से अधिक शिकायतें विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि मामले को पैट परीक्षा संचालन कमेटी के समक्ष भेजा जा रहा है और कमेटी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ABVP ने भी परीक्षा परिणाम पर जताई आपत्ति

पैट परीक्षा 2023 के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी विरोध जताया और परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने तत्काल परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग की।

परिषद के विवि अध्यक्ष राजा यादव ने आरोप लगाया कि परीक्षा परिणाम में अनियमितता विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और महिला वर्ग के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम जारी किया जाए।

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख छात्र नेता

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, अनुज चौरसिया, अमन रॉय, ऋषि महतो, कपश शर्मा, राजीव रंजन प्रभाकर, सूर्य प्रताप, आदर्श, नेहा कुमारी समेत कई छात्र उपस्थित रहे।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version