TMBU की वेबसाइट छह माह से बंद, छात्र परेशान, नामांकन के लिए अलग-अलग कॉलेजों में करना होगा आवेदन

टीएमबीयू की वेबसाइट छह माह से बंद है, जिससे छात्रों को नामांकन के लिए अलग-अलग कॉलेजों में जाकर आवेदन करना होगा. वेबसाइट को लेकर विश्वविद्यालय में गठित कमेटी ने तीन बार टेंडर रद्द किया.

By Anand Shekhar | April 29, 2024 6:25 AM
feature

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) की वेबसाइट छह माह से बंद है. ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. छात्रों को अब नामांकन के लिए अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन करना होगा. नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं एक से अधिक कॉलेजों में आवेदन करते हैं. इसके लिए उन्हें सभी कॉलेजों में अलग-अलग शुल्क देना होगा. कॉलेजों में आवेदन का शुल्क 200 रुपये तय किया गया है. दूसरी ओर विवि में वेबसाइट को लेकर बनी कमेटी तीन बार टेंडर रद्द कर दिया है.

दरअसल, विवि में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कॉलेजों में ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में सोमवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. 16 मई तक आवेदन प्राप्त व जमा करा सकते हैं, जबकि पहली मेधा सूची 20 मई को जारी की जायेगी. इसके आधार पर 20 से 26 मई तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा.

दूसरी मेधा सूची 29 मई को प्रकाशित होगी. इस सूची से 29 मई से एक जून तक नामांकन होगा. तीसरी मेधा सूची पांच जून को प्रकाशित होगी. इस सूची से पांच से नौ जून तक दाखिला लिया जायेगा. वहीं, विभिन्न कोटा व बची हुई सीटों पर ऑनस्पॉट नामांकन 10 से 16 जून तक लिया जायेगा.

वेबसाइट के रहने से स्टूडेंट्स को होती आसानी

TMBU के अधिकारी के अनुसार विवि की वेबसाइट होने से छात्रों को इसका लाभ मिलता. उनकी जेब पर खर्च का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. यदि नामांकन के लिए छात्र विवि की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करते, तो विवि की नामांकन कमेटी अंकों के आधार पर छात्रों को कॉलेज मुहैया कराती. ऐसे में उनके एक आवेदन से ही काम चल जाता. इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता.

टेंडर को लेकर रजिस्ट्रार के नेतृत्व में बनी थी कमेटी

विवि के एक अधिकारी के अनुसार विवि में वेबसाइट के टेंडर को लेकर रजिस्ट्रार के नेतृत्व में कमेटी बनी थी, लेकिन तीनों बार कमेटी ने कुछ न कुछ नियम-परिनियम का हवाला देते हुए टेंडर को रद्द कर दिया. ऐसे में विवि की वेबसाइट छह माह से बंद है. बता दें कि विवि में यूएमआइएस के तहत कार्य करने वाली एजेंसी के वापस जाने के बाद से वेबसाइट बंद है.

विवि की वेबसाइट को शुरू करने के लिए गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है. वेबसाइट को लेकर बनी कमेटी को निर्देश दिया गया है कि टेंडर की प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर पूरा करें, ताकि छात्रों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके. साथ ही बेवसाइट के कारण विवि के रुके कार्यों को जल्द पूरा कराया जा सके.

प्रो जवाहर लाल, कुलपति टीएमबीयू

वेबसाइट नहीं रहने से कई काम रुके

  • नैक मूल्यांकन का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा
  • पैट परीक्षा का आयोजन नहीं हो पा रहा
  • टेंडर आदि की प्रक्रिया नहीं हो पा रही
  • शैक्षणिक सूचना छात्रों को समय से नहीं मिल पा रही है
  • एमओयू होने के बाद विदेशों के विवि से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही
  • विवि के कई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं हो पा रहा

कॉलेजों में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन

डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज, मुरारका कॉलेज व एसएसवी कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा, जबकि एसएम कॉलेज, पीबीएस कॉलेज, एमएएम कॉलेज, जीबी कॉलेज व जेपी काॅलेज में ऑफलाइन मोड में नामांकन की प्रक्रिया होगी.

Also Read : लालू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला तो भड़की भाजपा, मंगल पांडेय ने कहा- चुनाव नतीजों को लेकर लालू परिवार अभी से होपलेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version