इंडियन डेंटल एसोसिएशन की अंग प्रदेश, भागलपुर शाखा द्वारा शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया. इस चर्चा का उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. पैनल चर्चा में भागलपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किये. तंबाकू के विभिन्न रूपों के सेवन से होने वाली बीमारियों, जैसे मुख का कैंसर, मसूड़ों की बीमारियां और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला. सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. डॉ वसंत प्रसाद ने भारत में तंबाकू सेवन की वर्तमान स्थिति क्या है. इससे बचने के बारे में जानकारी दी. डॉ पंकज, डॉ संजय, डॉ नीरज, डॉ जयंत, डॉ साकेत ने जानकारी दी. आइडीए अंग प्रदेश, भागलपुर शाखा ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से तंबाकू के सेवन से बचने और स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें