भागलपुर भागलपुर की मेजबानी में मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसी कड़ी में टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा भागलपुर भ्रमण के दौरान मंगलवार को टीएमबीयू स्थित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम पहुंचा. मौके पर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मशाल गौरव यात्रा का स्वागत किया. बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर खेलो इंडिया से जुड़ा वीडियो भी दिखाया गया. खिलाड़ियों ने बारी-बारी से मशाल के साथ फोटो सेशन कराया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि यात्रा कहलगांव होते हुए वापस भागलपुर पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें