कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र किशनदासपुर रोड भोला टोला के समीप टोटो व बाइक की टक्कर में टोटो सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान एकचारी थाना क्षेत्र के अंठावन तौफील गांव के नरेश मंडल का पुत्र गुड्डू कुमार (22) के रूप में हुई है. पिता नरेश मंडल ने बताया कि उनका पुत्र बीए उत्तीर्ण कर कहलगांव एसएसवी कॉलेज मैदान के बगल में रह कर बिहार पुलिस की तैयारी करता था. शनिवार की सुबह एकचारी थाना आचरण पत्र बनवाने गया था. बुद्धूचक थाना क्षेत्र भोला टोला के पास टोटो और बाइक की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक गुड्डू पांच भाई व दो बहन है. सात भाई बहनों में गुड्डू सबसे बड़ा था. इस घटना में दो लोग घायल हो गये हैं. बाइक सवार एकचारी थाना क्षेत्र गोपालीचक का विश्वजीत कुमार, रानी दियारा गांव के अवधेश मंडल की पत्नी रंजू देवी शामिल है.दोनों घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में हुआ. सूचना पर कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेस सिंह अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. बुद्धूचक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि टोटो को जब्त कर बाइक जब्त करने की प्रक्रिया जारी है. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें