bhagalpur news. कल मसूदन और अभयपुर सात घंटे तक ट्रैफिक ब्लॉक

जमालपुर-किऊल सेक्शन के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे का कार्य कराया जाना है. इसे लेकर रेलवे ने 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच सुबह 7:15 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.

By ATUL KUMAR | May 9, 2025 1:40 AM
an image

भागलपुर जमालपुर-किऊल सेक्शन के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे का कार्य कराया जाना है. इसे लेकर रेलवे ने 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच सुबह 7:15 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. जिसके चलते नौ और 10 मई को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. नौ मई को ट्रेन नंबर 15688 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े चार घंटे, आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी चार घंटे, 10 मई को 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे, ट्रेन नंबर 22405 गरीबरथ एक्सप्रेस चार घंटे, ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी चार घंटे, पटना से चलकर भागलपुर होते हुए दुमका जाने वाली ट्रेन पांच घंटे की देरी से चलेगी. दुमका से वापसी में ये ट्रेन भी पांच घंटे की देरी से भागलपुर पहुंचेगी, वहीं, 10 मई को ट्रेन नंबर 13409/10 मालदा-किऊल इंटरसिटी जमालपुर से मालदा के बीच चलेगी. नौ मई को ट्रेन नंबर राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस किऊल तक ही चलेगी. ट्रेन इस दिन भागलपुर होते हुए गोड्डा के बीच नहीं चलेगी. 10 मई को गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस किऊल से ही पटना के लिए जाएगी. ट्रेन नंबर 63431/32 साहिबगंज-जमालपुर मेमू 10 मई को भागलपुर से साहिबगंज के बीच चलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version