विक्रमशिला सेतु पर शनिवार की देर रात से भीषण जाम लगने से आम लोगों सहित नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह जाम देर रात शुरू होकर रविवार की सुबह तक बना रहा, जिससे सैकड़ों वाहन सेतु पर फंसे रह गये. जानकारी के अनुसार पाया संख्या 56 के पास एक हाइवा के खराब होने से सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यह जाम सेतु से खगड़ा तक फैला था, वहीं दूसरी ओर जीरोमाइल तक इसकी रफ्तार थम गयी थी. जाम से सबसे ज्यादा परेशानी नीट परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को हुई. कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाये और उनकी परीक्षा छूट गयी. सुबह होते अभिभावकों और छात्रों की चिंता और नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली. जाम में फंसे वाहन घंटों टस से मस नहीं हुए. स्थानीय पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन रात के समय संसाधनों की कमी से जाम खुलवाने में देरी हुई. रविवार की सुबह विक्रमशिला सेतु से खराब वाहन को क्रेन से हटाया गया, उसके पश्चात वनवे कर आवागमन चालू कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रमशिला सेतु पर अक्सर जाम की स्थिति बनती रहती है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें