bhagalpur news. कड़ी धूप और बारिश में डटे रहते हैं ट्रैफिक पुलिस के जवान

धूप व बारिश में डटे रहते हैं ट्रैफिक पुलिस के जवान.

By KALI KINKER MISHRA | June 16, 2025 10:55 PM
an image

शहर की सड़कों पर चिलचिलाती धूप और उड़ रही धूल के बीच जो वर्दी में खड़ा दिखता है, वह सिर्फ पुलिसकर्मी नहीं, चलता-फिरता धैर्य है. भागलपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान इन दिनों 40 डिग्री से ऊपर गर्मी में बिना किसी शेड, पंखे या पानी की व्यवस्था के आठ-आठ घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं. तेज धूप में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए काफी कष्टप्रद होता है फिर भी वे डटे दिखते है. हालांकि सोमवार को हुई वर्षा के बाद जवानों को भी गर्मी से राहत मिली, बारिश में भी वह ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करते हुए नजर आये.मालूम हो कि तिलकामांझी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग, रेलवे स्टेशन चौक, घूरनपीर बाबा मोड़, जीरोमाइल चौराहे पर ट्रैफिक जवान सीधे धूप में खड़े होकर वाहन नियंत्रित कर रहे हैं. कोई छाया नहीं, न बैठने की जगह. बस गर्म सड़क, जलती वर्दी और बहता पसीना. ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनलोगों को किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. तेज धूप हो तो सर छिपाने के लिए कहीं भी जगह नहीं मिलती है तो दूसरी तरफ बारिश हो तो दुकानों में जा कर किसी तरह भींगने से बचते हैं. कई चौराहों पर पुलिसकर्मियों को लघुशंका करने की घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खास कर महिला पुलिसकर्मियों को तो और भी ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. फिर भी ड्यूटी करना जरूरी है.

जीरोमाइल में रांग इंट्री के कारण लगा जाम

जीरोमाइल चौराहे पर वाहनों की गलत इंट्री के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. जबकि रांग इंट्री करने पर वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की गयी. इधर, दोपहर बाद उल्टा पुल पर भी दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. इस दौरान लोगों को सिर्फ पुल पार करने में दस से 15 मिनट तक का समय लग रहा था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version