bhagalpur news. 640 प्रशिक्षु चालक सिपाहियों का प्रशिक्षण पूरा, पारण परेड का आयोजन

सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर में प्रशिक्षु चालक सिपाहियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस मौके पर शनिवार को पारण परेड का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | June 22, 2025 12:29 AM
an image

सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर में प्रशिक्षु चालक सिपाहियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस मौके पर शनिवार को पारण परेड का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रेंज आइजी भागलपुर विवेक कुमार थे. आइजी ने सभी पास आउट चालक सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलायी. कहा कि जिस तरह परेड किया है वह काबिले तारीफ है. आप ड्यूटी पर होते है, तो सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे होते है. आपकी पहचान वर्दी है, इसकी गरिमा को हमेशा बरकरार रखे, ताकि बेहतर पुलिसिंग से आपकी पहचान हो. आइजी ने बताया कि छह महीने तक ट्रेनिंग चला, जिसमें कुल आठ बटालियन में सभी प्रशिक्षुओं को बांटा गया था. तेज धूप गर्मी होने के बावजूद सभी चालक पारण परेड के दौरान डटे रहे. परेड समाप्ति के बाद सीटीएस प्राचार्य एसपी रविश कुमार ने सभी चालक प्रशिक्षुओं का हौसलाअफजाही की. 15 को मिला प्रशस्ति पत्र बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 चालक सिपाहियों को आइजी के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया गया. आइजी के हाथों प्रशस्तिपत्र पाकर सभी चालक सिपाही काफी गौरवान्वित हुए. परेड कमांडर सासाराम निवासी चालक सिपाही संध्या कुमारी, मोतिहारी के अहमद अली, प्लाटून कमांडर मधुवनी के राहुल बेहारा, सीतामढ़ी सनोज कुमार, पटना के सूरज कुमार, नजरुल हसन मधुबनी, रणधीर पासवान पटना, दीपक कुमार सुपौल, अजीत कुमार पासवान गया, नुनु कुमार पटना, अहमद अली रोहतास, मो मेहताब आलम, शिवशंकर रोहतास, शैलेंद्र कुमार सहनी पटना, गौतम कुमार बेगूसराय शामिल थे. आइजी ने सभी चालक सिपाहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक सफल और देशभक्त पुलिस कर्मी बनकर देशहित में सेवा करने की अपील की. कहा कि पुलिस विभाग की नौकरी में सबसे अहम बात किसी भी प्रकार की घटना हो, तो समय पर पहुंचना ही अहम कर्तव्य होता है. प्रशिक्षु के परिजन हो रहे थे गदगद पारण परेड के मौके पर प्रशिक्षु सिपाहियों के परिवार के लोग भी विभिन्न जिलों से पहुंचे थे. अपने बच्चों को वर्दी में देखकर गदगद नजर आ रहे थे. चयनित हुए सिपाहियों को पारण परेड करते मोबाइल से फोटो खींच रहे थे. कुछ प्रशिक्षुओं को तो भावुक होकर अपनी मां को अपने सिपाही की टोपी पहनाकर पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे. मौके पर एसएसपी हृदयकांत, एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, रेल एसपी रमन कुमार, नगर डीएसपी 2 राकेश कुमार, इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर प्रवीण झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version