Bihar Train News: 2 मिनट रुकने वाली ट्रेनें मेला के दौरान सुलतानगंज में 5 मिनट रुकेगी, तेजस राजधानी एक्सप्रेस का नहीं होगा ठहराव
Bihar Train News: सामान्य दिनों में जिस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट के लिए होती थी, वह मेला के दौरान पांच मिनट के लिए रुकेगी. यह फैसला रेल डिवीजन के वरीय पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है. यह मेला तक ही प्रभावी रहेगा और फिर से दो मिनट का ही ठहराव हो जायेगा.
By Paritosh Shahi | June 21, 2025 9:43 PM
Bihar Train News, ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मद्देनजर रेलवे ने मेला के दौरान सुलतानगंज स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की थी. आज जानकारी मिली है कि आनंद बिहार टर्मिनल से सुलतानगंज, भागलपुर होते हुए अगरतला जाने वाली अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं किया गया है. ऐसे सामान्य दिनों में भी यह ट्रेन सुलतानगंज स्टेशन पर नहीं रुकती है. इतना ही नहीं सामान्य दिनों में सुलतानगंज में नहीं रुकने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दो मिनट के लिए रुकेगी.
अधिकारी को हर दिन देना होगा रिपोर्ट
श्रावणी मेला में सुलतानगंज स्टेशन पर विधि व्यवस्था व अन्य व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए मालदा डिवीजन के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी. यह अधिकारी सावन तक मेला में सुलतानगंज में रहेंगे. इतना ही नहीं ये अधिकारी हर दिन की रिपोर्ट डीआरएम, सीनियर डीसीएम को देंगे.
क्या बोले सीनियर डीसीएम
सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने कहा कि श्रावणी मेला में सुलतानगंज स्टेशन पर अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं किया जायेगा. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य भी कई फैसले लिए हैं. यहां सभी ट्रेनों का ठहराव होगी, इससे दूर दराज के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .