Bhagalpur News: भागलपुर रेंज के पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण

आगामी चुनाव को देखते हुए रेंज के तीनों जिलों में जिला अवधि पूर्ण कराने काे लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में किया गया था.

By SANJIV KUMAR | July 29, 2025 1:05 AM
an image

संवाददाता, भागलपुरआगामी चुनाव को देखते हुए रेंज के तीनों जिलों में जिला अवधि पूर्ण कराने काे लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में किया गया था. जिला स्थानांतरण समिति की बैठक में पदाधिकारियों के तबादले का निर्णय लिया गया था. जिसके आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने 43 पदाधिकारियों को विरमित कर दिया है. उन पदाधिकारियों को नये स्थानांतरित जिले में योगदान देना होगा. बांका जिला तबादला किये गये जिन दारोगा को विरमित किया गया है उनमें राहुल कुमार-1, ज्योत्सना कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकू कुमारी, सूरज भूषण, सूरज कुमार वैभव, प्रतिमा कुमारी-2, मुकेश कुमार-4, राजेश कुमार महतो, विजय कुमार-2, रंजन कुमार, गुलचन पासवान, जया भारती, विक्की कुमारी, पूनम मौर्या, नंदिनी कुमारी, परमानंद कामत, सोनी कुमारी-1, कन्हैया कुमार-2, निधि कुमारी, कुंदन कुमार-1, पुष्पलता, मधु कुमारी, मो आसिफ अख्तर, शुभम कुमार, राकेश कुमार-2, विनोद कुमार-1, धर्मेंद्र कुमार-1, ऐश्वर्या राय, श्याम सुंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह शामिल हैं. इसके अलावा एएसआइ की बात करें तो एएसआइ सुरेश प्रसाद श्रीमाली, सुबोध कुमार, मनोज कुमार मेहता, पुरुषोत्तम कुमार झा, पवन कुमार, राजीव रंजन सिंह, सुशील प्रकाश राव और नीति कुमारी शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version