भागलपुर के बिहार राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैटरी टेस्ट के तहत खिलाड़ियों की लंबाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़ कराया गया. वहीं खिलाड़ियों के फिटनेस का आकलन किया गया. इस ट्रायल में भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका सहित आसपास के जिलों के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासन, भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, चिकित्सा सुविधा एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा व्यवस्थित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. ट्रायल में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त बैडमिंटन प्रशिक्षक चंद्रभानु कुमार, निशांत कुमार, सुभाष कुमार पंजियार एवं शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, चंद्रभूषण कुमार, जयंत राज, किरण कुमारी रंजीत कुमार, विक्की कुमार, मोहम्मद जुलबाब, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें