bhagalpur news. एकलव्य आवासीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए हुआ ट्रायल

भागलपुर के बिहार राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

By ATUL KUMAR | June 28, 2025 1:17 AM
an image

भागलपुर के बिहार राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैटरी टेस्ट के तहत खिलाड़ियों की लंबाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़ कराया गया. वहीं खिलाड़ियों के फिटनेस का आकलन किया गया. इस ट्रायल में भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका सहित आसपास के जिलों के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासन, भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, चिकित्सा सुविधा एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा व्यवस्थित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. ट्रायल में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त बैडमिंटन प्रशिक्षक चंद्रभानु कुमार, निशांत कुमार, सुभाष कुमार पंजियार एवं शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, चंद्रभूषण कुमार, जयंत राज, किरण कुमारी रंजीत कुमार, विक्की कुमार, मोहम्मद जुलबाब, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version