bhagalpur news. अब कंप्यूटर तय करेगा पास या फेल: भागलपुर में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का ट्रायल 31 मई को

तिलकामांझी बस अड्डा परिसर में बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर अब कंप्यूटर आपकी हर हरकत पर नजर रखेगा.

By ATUL KUMAR | May 28, 2025 12:52 AM
feature

भागलपुर

ट्रैक को पूरी तरह ऑटोमेटेड किया गया है, जिससे अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सिफारिश और बहानों का दौर खत्म होने वाला है. ट्रायल के दौरान उपकरणों की जांच के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. संभावना है कि जून से ट्रैक पर ऑटोमेटिक टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फिलहाल ट्रैक के चारों ओर उगी झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है. तकनीकी उपकरणों की जांच भी अंतिम चरण में है. हालांकि, ट्रैक की चाहारदीवारी का निर्माण कार्य अब तक अधूरा है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग से एस्टीमेट बनवाकर मुख्यालय भेजा गया है. अभी ट्रैक पूरी तरह खुला है, जहां जानवरों और असामाजिक तत्वों का बेरोकटोक आना-जाना रहता है. इसे लेकर एक गार्ड की तैनाती की गई है. ड्राइविंग टेस्टिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ट्रैक पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. आवेदक के प्रदर्शन की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार होगी. हर टेस्ट के लिए तय किए गए नंबर के आधार पर कंप्यूटर बताएगा कि उम्मीदवार पास है या फेल. मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) एसएस मिश्रा ने बताया कि अब ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर सफल होना है तो ड्राइविंग में वास्तविक दक्षता होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले यह समझना जरूरी है कि टेस्ट के दौरान हर कदम पर कंप्यूटर की नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version