bhagalpur news. सुलतानगंज में पेयजल सेवा बाधित होने से परेशानी

सुलतानगंज में पेयजल सेवा बाधित रहने से परेशानी.

By KALI KINKER MISHRA | April 18, 2025 10:05 PM
feature

छह दिन से पेयजल बाधित से लोगो में मचा त्राहिमाम, पानी कनेक्शन दुरुस्त कर चालू करने की मांग प्रतिनिधि,सुलतानगंज. एनएच सड़क निर्माण कार्य के बाद कंपनी ने नाला निर्माण का काम शुरू किया है. नाला निर्माण के दौरान अपर रोड में नाला का गड्ढा खोद कर छोड़ दिये जाने से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी के साथ पेयजल सेवा बाधित है. शुक्रवार को नप वार्ड एक के पार्षद विनोद कुमार ने अपने वार्ड में नाला निर्माण के लिए खुदाई कार्य को रोक दिया. पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि पानी के बिना कुछ नहीं हो सकता है,छह दिन से पेयजल बाधित रहने से लोग परेशान हैं. एनएच के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. लोगों ने वार्ड पार्षद को अपनी समस्या बतायी. लोगों के कहने के बाद काम रोका गया. निर्माण एजेंसी से पेयजल सेवा अविलंब शुरू करने की मांग की गयी है. पार्षद ने बताया कि महिला अस्पताल के समीप से पारा माउंट स्कूल तक कंपनी के द्वारा गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. पीएचइडी की पाइपलाइन को तोड़ दिया गया है. लोगों ने बताया कि छह दिन से पेयजल के लिए परेशान हैं. अविलंब समाधान की मांग की.पार्षद ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते समाधान करने की बात कहते काम को रोक दिया गया. जितना कनेक्शन तोड़ा गया है. पहले उसमें पाइप लाइन भेज पानी को चालू करने व नाला जहां तक खोदा गया है. पहले उसे पूरा कर देने की बात कही है. ताकि लोग उसमें गिरे नहीं. तब आगे काम करने से लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि 110 एमएम का पाइप पहले था. कंपनी का आदमी 50 एमएम का लगाना चाह रहे हैं. जो नहीं होगा. उन्हें 110 एम एम का पाइप लगाना होगा.कंपनी के सुपरवाइजर ने इसकी सूचना प्रोजेक्ट मैनेजर को दी है. प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version