Bhagalpur news महादलित टोला में आग के बाद बढ़ी परेशानी

पीरपैंती सेवैया के महादलित टोला में पिछले दिनों आग लग गयी थी. तीन चार घरों में बिजली बाधित हो गयी थी.

By JITENDRA TOMAR | May 1, 2025 12:31 AM
feature

पीरपैंती सेवैया के महादलित टोला में पिछले दिनों आग लग गयी थी. तीन चार घरों में बिजली बाधित हो गयी थी. लोगों ने बिजली विभाग से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द जो तार जल गया है उसको बदल कर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारी जाएं.

अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती पर विशेष आयोजन

पीरपैंती ब्रह्मर्षि एकता विकास मंच पीरपैंती ने भगवान परशुराम जयंती पर जगदीशपुर मोड़ से शेरमारी दुर्गा स्थान तक शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति रही. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित भवन में हुई. सनातन और ब्रह्मर्षियों का विकास कैसे हो, कैसे सामाजिक कुरीतियों से बचे इससे संबंधित बातें रखी गयी. पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा कर समस्त समाज के लोगों ने दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखा. स्कूल के छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य प्रस्तुति दी. उपस्थित सदस्यों में रत्नेश पांडे, विनोद पांडे, प्रेम तिवारी, शशिकेश पांडे, प्रभात पांडे, कृपानाथ तिवारी, सुशील ठाकुर, गांधी तिवारी, प्रभात पांडे, अरविंद पांडे, अजय राय, पप्पू तिवारी, रामाशंकर राय, भारत ठाकुर, गोलू ठाकुर, डॉ मनोज शास्त्री, नागेंद्र तिवारी का आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान रहा. गोराडीह में ब्राह्मण कल्याण मंच की ओर से गोराडीह, पीरपैंती के सामुदायिक भवन में अक्षय तृतीय पर भगवान परशुराम की जयंती भव्यता के साथ मनायी गयी. जयंती श्री अशोक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मंच का संचालन रंजीत पांडेय ने किया. बैठक में सभी विप्रजनों व विद्वानों ने अपनी अपनी बात रखी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version