bhagalpur news. जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर ट्रक चालक की इलाज के क्रम में मौत

बांका के बड़ी ढाका निवासी युवक ट्रक चालक विक्कू कुमार पंडित की इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 18, 2025 9:30 PM
an image

बांका के बड़ी ढाका निवासी युवक ट्रक चालक विक्कू कुमार पंडित की इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी. जहरीला पदार्थ खाने से विक्कू की स्थिति गंभीर हो गयी थी. मृतक के पिता परमानंद पंडित ने बताया कि 16 जून को विक्कू किसी दोस्त के बुलाने पर घर से बाहर चला गया. दोपहर 12 बजे किसी अनजान व्यक्ति ने बांका के ही रैनियां गांव से उसे मोबाइल पर फोन किया कि उसका पुत्र शराब पी कर यहां पड़ा हुआ है. सूचना पर जब वे लोग रैनियां गांव पहुंचे तो विक्कू की हालत गंभीर थी. पहले उसे एक स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. जहां से इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. बांका सदर अस्पताल में भी विक्कू की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. यहां पर इलाज के क्रम में मंगलवार को देर रात विक्कू की मौत हो गयी. विक्कू के पिता ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने जहर खिला कर मार डाला. इधर मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने विक्कू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस के समक्ष मृतक के पिता ने अपना फर्द बयान दर्ज कराया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version