Bhagalpur news सार्जन हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार

सार्जन हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित तेतरी दोनिया टोला के आशिष कुमार, पकरा के सचिन उर्फ मुर्गा है.

By JITENDRA TOMAR | July 9, 2025 1:25 AM
an image

सार्जन हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित तेतरी दोनिया टोला के आशिष कुमार, पकरा के सचिन उर्फ मुर्गा है. हत्याकांड के महज कुछ घंटे में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सात जुलाई को रात आठ बजे नवगछिया थाना को सूचना मिली कि तेतरी स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे आम के बगीचा में सार्जन कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सूचना पर तत्काल एसपी नवगछिया, एसडीपीओ व नवगछिया थाना टीम घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की. पिता सुभाष राय के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 11 को नामजद किया है. उक्त कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नवगछिया ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के महज कुछ ही घंटे में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. घटना का कारण स्मैक बिक्री व बकाया पैसे को लेकर पूर्व से चल रहा विवाद है.

पुलिस गश्ती बढ़ी, तो ग्रामीणों ने हटाया बैरियर

कहलगांव रसलप़र थाना क्षेत्र कुलकूलिया पंप हाउस के समीप धड़ल्ले से चल रहे ब्राउन सुगर के धंधे के खिलाफ ग्रामीणों ने कुलकुलिया मोड़ पर बांस का बैरियर लगाकर रोको टोको अभियान चलाकर गांव में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर गहन पुछताछ व रोको टोको अभियान चलाया था. इससे नशे के धंधेबाजों व पीने वालो में हड़कंप मच गया. पुलिस का काम ग्रामीणो द्वारा होता देख रसलपुर पुलिस हरकत में आयी और मंगलवार को लगातार उक्त गांव व सिंचाई विभाग के मुख्य गेट तक गश्ती गाड़ी भेज नशेड़ियों की तालाशी ली, लेकिन एक भी नशेड़ी व धंधेबाज पकड़ में नहीं आया. पुलिस कार्रवाई तेज होता देख ग्रामीण बैरियर हटा दिया. भोलसर पंचायत के पंसस मनोज मंडल ने बताया कि मंगलवार को रसलपुर पुलिस ने गश्ती बढ़ायी है, इसको देख कर ग्रामीणों ने बैरियर हटा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version