सार्जन हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित तेतरी दोनिया टोला के आशिष कुमार, पकरा के सचिन उर्फ मुर्गा है. हत्याकांड के महज कुछ घंटे में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सात जुलाई को रात आठ बजे नवगछिया थाना को सूचना मिली कि तेतरी स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे आम के बगीचा में सार्जन कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सूचना पर तत्काल एसपी नवगछिया, एसडीपीओ व नवगछिया थाना टीम घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की. पिता सुभाष राय के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 11 को नामजद किया है. उक्त कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नवगछिया ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के महज कुछ ही घंटे में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. घटना का कारण स्मैक बिक्री व बकाया पैसे को लेकर पूर्व से चल रहा विवाद है.
संबंधित खबर
और खबरें