कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के दियारा इलाकों में फसल के पकते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. अपराधी फसल लूट की योजना बनाने लगे हैं. ऐसी ही अपराध की योजना बनाने कि गुप्त सूचना शनिवार की सुबह घोघा पुलिस को मिली. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ कल्याण आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि गठित टीम घोघा थानाक्षेत्र के चौरासी धार दियारा में पहुंच छापामारी प्रारंभ कर दी. पुलिस टीम को देखकर कर्पूरी मंडल अपने तीन साथियों के साथ हथियार के साथ भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर घोघा थानाक्षेत्र के दिनेश मंडल व रसलपुर थानाक्षेत्र के आमापुर गांव के संतलाल मंडल को पुलिस ने दो कटटा, एक देसी राइफल व 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की. उन्होंने बताया कि दियारा के मक्का फसल का फायदा उठाकर दो अपराधी भागने में सफल रह. भागने वालों में कर्पूरी मंडल व प्रमोद मंडल हैं. दोनो गिरफ्तार अपराधी संतलाल मंडल व दिनेश का आपराधिक इतिहास है. संतलाल मंडल नवगछिया थानाक्षेत्र में हत्या के मामले का आरोपित है. हाल में ही जेल से छुटकर आया है. दिनेश मंडल पर भी घोघा थाने में आर्म्स एक्ट व सबौर थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. गठित टीम में थानाध्यक्ष घोघा अजीत कुमार, पुअनि शशि भूषण कुमार, सअनि नवीन कुमार, सिपाही शंकर कुमार, कुंडल राम और मनोरंजन कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें