Bhagalpur news दो दिवसीय उर्स-ए-पाक शुरू

खानका-ए-आलिया कादिरिया फरीदिया मोहब्बतिया शरीफ में सोमवार सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक का आगाज

By JITENDRA TOMAR | June 24, 2025 1:27 AM
an image

बिहपुर प्रखंड के खानका-ए-आलिया कादिरिया फरीदिया मोहब्बतिया शरीफ में सोमवार को सूफी संत धर्म गुरु हजरत सैयदना मोहब्बत शाह कादरी फरीदी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह कादरी फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक का आगाज कुशाई के साथ सोमवार को आरंभ हो गया. खानकाह के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी के हाथों पहली चादर पोशी मजार शरीफ पर की गयी.

जलसा ए दस्तारबंदी व कौमी एकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन

नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना गांव में जलसा ए दस्तारबंदी व कौमी एकता कान्फ्रेंस का आयोजन मदरसा जामिया इस्लामिया सैय्यदना अबूबकर सिद्दीकी बीरबन्ना-बलाहा द्वारा आयोजित किया गया. 13 लोगों में हाफिज मो आबिद, मो सरफराज, सरताज, वफ़ा, इकरामुल, सूफियान, शादाब, हमीदुल्लाह, अतहर, अमजद, शहनवाज, फारूक, अशद को अहमद नसर साहब बनारसी के हाथों दस्तारबंदी की गयी. दस्तारबंदी कार्यक्रम में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं ने अपनी बात रखते हुए कौमी एकता पर जोर दिया. बनारस के हजरत मौलाना अहमद नसर साहब, अररिया के हजरत मौलाना अब्दुल्ला सालीम कमर चतुर्वेदी, कोलकाता के मौलाना सोहराब साहब, पटना के मौलाना सोहराब साहब कासमी और दिल्ली से विश्वानंद महाराज सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

सभी ने एक स्वर में कौमी एकता पर दिया बल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version