राज्य शिक्षा विभाग की ओर से 19 व 20 जून को पटना में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें सूबे के सभी जिला के डीईओ को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुधीर कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है. कहा कि प्रत्येक जिला से एक डीईओ एवं उनके साथ योजना व समग्र शिक्षा से जुड़े संबंधित पदाधिकारी को नामित किया जाये. उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनके अलावा डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी हिस्सा लेंगे. वहीं, कार्यशाला में भाग लेने वालों के लिए भोजन, आवास व यात्रा व्यय की व्यवस्था राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा की जायेगी. कार्यशाला का आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर पटना में किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें