bhagalpur news. भागलपुर और बांका में हुए दो सड़क हादसों में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

बांका और भागलपुर जिला में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में घायल लोगों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में एक की गुरुवार की देर रात व एक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी

By ATUL KUMAR | April 19, 2025 12:27 AM
an image

भागलपुर बांका और भागलपुर जिला में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में घायल लोगों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में एक की गुरुवार की देर रात व एक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौत के संबंध बरारी पुलिस पिकेट को पीआइ सौंपे जाने के बाद अग्रतर प्रक्रिया शुरू की गयी. बरारी पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा तैयार कर परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय स्थित एनएच 80 पर विगत बुधवार शाम को हुए सड़क हादसे में वही के रहने वाले राजेंद्र तांती गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में गुरुवार देर शाम उनकी मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी जानकी देवी का फर्द बयान दर्ज किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की शाम उनके पति घर का कुछ सामान लाने के लिए सड़क पर गये थे. वहीं बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए धक्का मार दिया था. घटना के बाद चालक अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया था.

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित लौगांय गांव में विगत 16 अप्रैल को रात 10 बजे बाइक सवार के धक्के से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गयी. मृतका रुकमणि देवी के बेटे केशव कुमार के द्वारा बरारी पुलिस को दिये बयान में उल्लेख किया कि 16 अप्रैल की रात उनकी मां घर में होने वाली शादी का बीद व्यवहार करने के लिए निकल गांव में मौजूद पीपल के पेड़ के पास जा रही थी. जैसे ही सड़क पर पहुंची तभी अमरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाइक चालक अमरपुर के चपनी भीखनपुर गांव के रहने वाले अमरेंद्र कुमार साह उर्फ रास लाल बिहारी साह का दामाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version