मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में बिना अनुमति के दो नर्सिंग छात्राएं मरीजों का इलाज करते धरायी. दोनों नर्सिंग छात्राओं को बरारी पुलिस को सौंप दिया गया है. अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी ने राउंड करने के दौरान दोनों फर्जी नर्सों को पकडा. पूछताछ में धरायी काजल व शिवानी ने बताया कि अस्पताल की एक नर्स सीता कुमारी ने दोनों को ड्यूटी पर लगाया. दोनों कैमूर व लखीसराय के प्राइवेट नर्सिंग स्कूलों की छात्रा रही हैं. मैट्रन ने दोनों से लिखित कबूलनामा लेकर इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता को दी. प्रबंधक ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा को दी. इसके बाद दोनों लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं दोनों को ड्यूटी लगाने में जिस नर्स का नाम आया है. उसे शोकॉज कर मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें