Bhagalpur news ट्रेन के गेट पर बैठे दो कांवरिया घायल, रेफर

दो कांवरिया उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वह डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी के गेट पर बैठे थे. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान झटका लगने से वह गिर कर घसीट गये.

By JITENDRA TOMAR | July 18, 2025 1:17 AM
an image

श्रावणी मेला में गंगाजल लेने सुलतानगंज पहुंचे दो कांवरिया उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वह डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी के गेट पर बैठे थे. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान झटका लगने से वह गिर कर घसीट गये. उनके पैरों में गंभीर चोट आयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ ने तुरंत दोनों घायलों दीपक प्रसाद (32) व नरेंद्र साह (36) जमशेदपुर, झारखंड को स्टेशन परिसर में खुले स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल रेफर किया गया. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के दोनों पैरों में जबकि नरेंद्र के एक पैर में गंभीर घाव है. दोनों की स्थिति गंभीर देख उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उपचार जारी है, लेकिन स्थिति चिंताजनक है.

नमामि गंगे घाट पर अज्ञात महिला बेसुध मिली, मायागंज रेफर

प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज औरंगाबाद बाबाधाम गये

श्रावणी मेला में औरंगाबाद के प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज राजकुमार कांवरिया बन कर सुलतानगंज से बाबाधाम रवाना हुए. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजल उठाया और बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए पदयात्रा आरंभ की. समाजसेवी आशीष कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. आशीष ने बताया कि जज साहब के साथ उनके कई सहयोगी भी कांवर यात्रा में सम्मिलित हैं.

2.40 लाख कांवरिया बाबाधाम ग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version