श्रावणी मेला में गंगाजल लेने सुलतानगंज पहुंचे दो कांवरिया उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वह डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी के गेट पर बैठे थे. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान झटका लगने से वह गिर कर घसीट गये. उनके पैरों में गंभीर चोट आयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ ने तुरंत दोनों घायलों दीपक प्रसाद (32) व नरेंद्र साह (36) जमशेदपुर, झारखंड को स्टेशन परिसर में खुले स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल रेफर किया गया. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के दोनों पैरों में जबकि नरेंद्र के एक पैर में गंभीर घाव है. दोनों की स्थिति गंभीर देख उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उपचार जारी है, लेकिन स्थिति चिंताजनक है.
संबंधित खबर
और खबरें