Bhagalpur news तीसरी सोमवारी पर दो लाख से अधिक कांवरिया गये बाबाधाम

बोल बम के जयकारों के साथ दो लाख से अधिक कांवरिया बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हुए.

By JITENDRA TOMAR | July 29, 2025 12:12 AM
an image

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर मूसलधार बारिश ने कांवरियों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं जल जमाव ने परेशानी खड़ी कर दी. बोल बम के जयकारों के साथ दो लाख से अधिक कांवरिया बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हुए. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, असम, महाराष्ट्र व नेपाल से कांवरिये गंगाजल लेने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर संकल्प लिया और गंगाजल लेकर बाबाधाम की ओर बढ़ चले. डाक बम की संख्या भी इस बार काफी अधिक रही. कांवरिया पथ पर श्रद्धालु फिसलते हुए गीले रास्तों पर चलते नजर आये. हालांकि, बारिश से उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. पूरे मार्ग में बोल बम के जयघोष गूंजते रहे.

डीएसपी और थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

सावन की सोमवारी को गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाबकहलगांव. सावन की तीसरी सोमवारी पर सुप्रसिद्ध बाबा बटेश्वर स्थान और कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित किया. श्रद्धालु जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बाबा दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर और अर्धनारीश्वरी मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचे. पुनः जल भरकर अपने-अपने क्षेत्र के प्राचीन भदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, एनटीपीसी स्थित शिवा शिव मंदिर और ग्रामीण इलाकों के ओगरी, सौर, महेशामुंडा, कैरिया, भल्लू सहित झारखंड सीमा के अन्य प्राचीन मंदिरों की ओर रवाना हुए. बटेश्वर स्थान में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के तत्वावधान में नित्य प्रतिदिन की भांति गंगा महाआरती हुई. महाआरती में रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, अनुराधा खेतान सहित कई गणमान्य व भारी संख्या में दूर-दराज़ से आये श्रद्धालु शामिल हुए. अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ टीम, पर्याप्त महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया था.

कांवरिया पथ पर पसरा कीचड़, आस्था में नहीं थमे कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version