भागलपुर ट्रेन से गिरकर युवती की मौत मामले में जीआरपी ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले में घटना के पहले दिन से ही रेल एसआरपी रमण चौधरी कैंप किये हुए हैं. मामले में दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रेल डीएसपी जमालपुर मनीष आनंद, रेल डीएसपी किऊल एजाज और इंसपेक्टर धर्मेंद्र बाहर गये हुए हैं. घटना में संलिप्त बदमाश का आपराधिक रिकार्ड रहा है. डकैती, लूट जैसे संगीन वारदातों में उसकी संलिप्तता सामने आई है. रेल एसआरपी रमण चौधरी कई इलाकों में पूरी टीम के साथ गये और इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की. रेल आइजी मामले की जानकारी के लिए भागलपुर पहुंच गये थे. बुधवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची और सैंपल लिया था. थाना प्रभारी को मामले का आइओ बनाया गया है. कोट इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई जानकारी मिली है. रमण चौधरी, रेल एसआरपी, जमालपुर.
संबंधित खबर
और खबरें