bhagalpur news. कोतवाली और इशाकचक थाने से दो मोटरसाइकिल चोरी

कोतवाली और इशाकचक थाने में अलग - अलग घटनाओं में दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 23, 2025 9:45 PM
an image

संवाददाता, भागलपुरभागलपुर शहर में बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोतवाली और इशाकचक थाने में अलग – अलग घटनाओं में दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी है. दोनों घटना 21 जून की है. इशाकचक थाना क्षेत्र के क्लबगंज शिवचरण लाल लेन निवासी राजदीप की मोटरसाइकिल शीतला स्थान स्थित जिम के सामने से चोरी हो गयी. राजदीप ने पुलिस को बताया है कि वे जिम गये थे और जिम करके जब वापस आये तो उसकी मोटरसाइकिल निर्धारित स्थल पर नहीं थी. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गयी है. राजदीप ने मामले की प्राथमिकी इशाकचक थाने में दर्ज करायी है. इशाकचक पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. इधर कोतवाली थाना क्षेत्र के मनपंसद फुटवेयर के पास वाली गली में बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर निवासी कुंदन कुमार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल लगा कर अपना काम करने गये थे. लौटने पर देखा तो उसकी बाइक मनपसंद के सामने नहीं थी. कुंदन ने मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

हनुमाननगर में किरायेदार के कमरे से 36 लीटर विदेशी शराब

जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड स्थित हनुमान नगर से पुलिस ने 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब करीब 13 लीटर है. जोगसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान नगर की सारिका देवी के घर में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में पुलिस को पता चला कि उक्त कमरे में गोविंद और गणेश नाम के दो व्यक्ति रहा करते हैं. दोनों छापेमारी के वक्त कमरे में मौजूद नहीं थे. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उक्त कमरे को शराब के धंधेबाज स्टॉक रखने के लिए उपयोग करते थे. दोनों में से एक धंधेबाज गोड्डा जिला और दूसरा धंधेबाज नवगछिया का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जबकि दूसरी तरफ पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version