bhagalpur news. विश्वभारती विवि के दो छात्रों ने किलकारी में पूरा किया इंटर्नशिप

विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन बोलपुर पश्चिम बंगाल के हिंदी विभाग से स्नातक तृतीय वर्ष के दो छात्र रौशन दास एवं खुशी कुमारी ने किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में छह दिवसीय इंटर्नशिप पूरा किया.

By ATUL KUMAR | July 12, 2025 1:10 AM
an image

विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन बोलपुर पश्चिम बंगाल के हिंदी विभाग से स्नातक तृतीय वर्ष के दो छात्र रौशन दास एवं खुशी कुमारी ने किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में छह दिवसीय इंटर्नशिप पूरा किया. दोनों छात्रों को बाल सृजनात्मक विकास एवं लोक परंपरा आधारित गतिविधियों के अध्ययन एवं लेखन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नामित किया गया है. इंटर्नशिप की शुरुआत छात्रों ने किलकारी की संरचना, कार्यपद्धति, उद्देश्य व प्रमुख गतिविधियों को समझा. उन्हें बताया गया कि यहां बच्चों को रंगमंच, संगीत, चित्रकला, लोक कला, साहित्य, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है. इंटर्न छात्रों ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखी. इस दौरान छात्रों ने भागलपुर की साहित्यिक विरासत को समझने के लिए वरिष्ठ अंगिका साहित्यकार डॉ अमरेंद्र, वरिष्ठ हिंदी लेखक व रंगकर्मी डॉ चंद्रेश का साक्षात्कार किया. विश्वभारती विवि के कुल 18 छात्रों को बिहार के नौ प्रमंडलों में स्थित किलकारी परिसर में इंटर्नशिप के लिए भेजा गया है. मौके पर किलकारी के प्रशासकीय पदाधिकारी वेद प्रकाश, प्रमंडल कार्यक्रम समन्यवक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version