bhagalpur news. तातारपुर आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज, हुआ पोस्टमार्टम
तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में गुरुवार शाम 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. मामले में मृत किशोरी की मां के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया
By ATUL KUMAR | April 19, 2025 12:38 AM
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में गुरुवार शाम 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. मामले में मृत किशोरी की मां के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया. शुक्रवार को तातारपुर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. काजवलीचक विस्फोट मामले में जेल में बंद मृतका के पिता को कोर्ट बंद होने की वजह से पेरोल नहीं सका. परिजनों ने बताया कि कोर्ट खुलने के बाद मृतका के पिता को पेरोल पर बाहर लाये जाने के लिए अर्जी दी जायेगी.
विशेष अभियान में 17 गिरफ्तार, 12 वारंट निष्पादित
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 3 विभिन्न कांडों के आरोपित हैं वहीं 6 लोगों को शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार कर कुल 31 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी हे. शराब पीने के आरोप में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. अभियान के दौरान 12 वारंटों का भी निष्पादन किया गया. 4 वारंटी गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार किये गये वारंटियों में दो बबरगंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये. वाहन जांच के दौरान कुल 438 वाहनों की जांच की गयी. जिनसे कुल 54 हजार रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूली गयी.
आग से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .