सदर अस्पताल से संबद्ध मॉडल अस्पताल में बीते तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. जांच करने वाले डॉक्टर बुधवार से शनिवार तक की छुट्टी पर हैं. ऐसे में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से जांच शुरू होने की उम्मीद है. जांच बंद रहने से ओपीडी में इलाज कराने वाले 125 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हो रही है. इनमें गर्भवती महिलाएं व पेट दर्द से पीड़ित कई मरीज हैं. दरअसल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए महज एक ही रेडियोलॉजिस्ट हैं. इकलौते डॉक्टर की छुट्टी पर जाने के बाद जांच के लिए दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं है. जांच बंद होने से करीब 350 मरीजों को जांच के इंतजार में कतार में हैं. जांच केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि जांच के लिए आने वाले मरीजों की पर्ची पर नंबर चढ़ा दिया जाता है. वहीं डॉक्टर के आने के बाद जांच के लिए बुलाया जा रहा है. हालांकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज मजबूरीवश पैसे देकर निजी जांच केंद्र जाकर अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले डॉक्टर जरूरी काम से अवकाश पर हैं. सिर्फ एक डॉक्टर रहने के कारण यह समस्या हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें