bhagalpur news : तीन दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद, डॉक्टर गये हैं छुट्टी पर

सदर अस्पताल से संबद्ध मॉडल अस्पताल में बीते तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. जांच करने वाले डॉक्टर बुधवार से शनिवार तक की छुट्टी पर हैं. ऐसे में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से जांच शुरू होने की उम्मीद है.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 21, 2025 9:46 PM
feature

सदर अस्पताल से संबद्ध मॉडल अस्पताल में बीते तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. जांच करने वाले डॉक्टर बुधवार से शनिवार तक की छुट्टी पर हैं. ऐसे में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से जांच शुरू होने की उम्मीद है. जांच बंद रहने से ओपीडी में इलाज कराने वाले 125 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हो रही है. इनमें गर्भवती महिलाएं व पेट दर्द से पीड़ित कई मरीज हैं. दरअसल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए महज एक ही रेडियोलॉजिस्ट हैं. इकलौते डॉक्टर की छुट्टी पर जाने के बाद जांच के लिए दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं है. जांच बंद होने से करीब 350 मरीजों को जांच के इंतजार में कतार में हैं. जांच केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि जांच के लिए आने वाले मरीजों की पर्ची पर नंबर चढ़ा दिया जाता है. वहीं डॉक्टर के आने के बाद जांच के लिए बुलाया जा रहा है. हालांकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज मजबूरीवश पैसे देकर निजी जांच केंद्र जाकर अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले डॉक्टर जरूरी काम से अवकाश पर हैं. सिर्फ एक डॉक्टर रहने के कारण यह समस्या हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version