सुलतानगंज के एक संकुल में मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.जिसके कारण खेल को स्थगित कर दिया गया. बच्चों का जम कर हंगामा व विरोध हुआ. जिसके कारण खेल बाधित हो गया. मामले को लेकर बीईओ को आवेदन दिया गया है. मामला सीआरसी करहरिया का है. संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता को लेकर जब विरोध किया गया तो हंगामा होने लगा. जिसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिता का बहिष्कार कर दिया. मामले को लेकर बताया कि डीपीएम प्लस टू स्कूल करहरिया में शनिवार को प्रतियोगिता कराया गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय किरणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक खगेश चंद्र भारती ने बीईओ को आवेदन देकर कहा है की कबड्डी के खेल में अनियमितता बरतने के साथ अनुभवहीन रेफरी की प्रतिनियुक्ति था, जिसे खेल के नियम की जानकारी नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें

