Bhagalpur news करहिया संकुल में मशाल प्रतियोगिता में विरोध के बाद हंगामा

सुलतानगंज के एक संकुल में मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.जिसके कारण खेल को स्थगित कर दिया गया. बच्चों का जम कर हंगामा व विरोध हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 25, 2025 1:36 AM
feature

सुलतानगंज के एक संकुल में मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.जिसके कारण खेल को स्थगित कर दिया गया. बच्चों का जम कर हंगामा व विरोध हुआ. जिसके कारण खेल बाधित हो गया. मामले को लेकर बीईओ को आवेदन दिया गया है. मामला सीआरसी करहरिया का है. संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में अनियमितता को लेकर जब विरोध किया गया तो हंगामा होने लगा. जिसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिता का बहिष्कार कर दिया. मामले को लेकर बताया कि डीपीएम प्लस टू स्कूल करहरिया में शनिवार को प्रतियोगिता कराया गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय किरणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक खगेश चंद्र भारती ने बीईओ को आवेदन देकर कहा है की कबड्डी के खेल में अनियमितता बरतने के साथ अनुभवहीन रेफरी की प्रतिनियुक्ति था, जिसे खेल के नियम की जानकारी नहीं थी.

विद्यालय के टीम को गलत तरीके से जीत दिलाने का प्रयास किया गया.जब गलत करने का विरोध किया तो सीआरसी के आयोजन द्वारा कार्रवाई करने की धमकी दी गई. बच्चों के लिए धूप में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. मेडिकल किट की व्यवस्था नहीं थी. बैठने की व्यवस्था नहीं थी. खेल के लिए समय पर सूचना नहीं दी गई. शिक्षकों के द्वारा निर्णायक मंडल ने अचानक खेल के विरुद्ध एक नया नियम बना दिया.बच्चों के द्वारा खेल का बहिष्कार किया गया है. उचित स्थान पर उच्च अधिकारी की मौजूदगी में खेल का आयोजन करवाने की मांग किया.मवि व उच्च विद्यालय किरणपुर किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की बात कहा.

बच्चों के साथ किया नाइंसाफी, बच्चों को पुन: मिले खेल का मौका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version