भागलपुर के TMBU में छात्रों का हंगामा, वीसी की गाड़ी के चक्का से निकाला हवा, 2 छात्राएं हिरासत में

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने विसी की कार के पहिये से हवा भी निकाल दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की हवा निकालने के आरोप में दो छात्राओं को हिरासत में ले लिया

By Anand Shekhar | February 28, 2024 8:11 AM
an image

भागलपुर के TMBU (तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी) में पार्ट थ्री व पीजी के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अनुपस्थित किये जाने पर मंगलवार को हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. करीब तीन घंटे तक विवि में छात्रों का शोर-शराबा होता रहा. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विवि कैंपस में लगी वीसी के गाड़ी का सभी चक्का का हवा निकाल दिया. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वीसी के गाड़ी के चक्का से हवा निकालने के आरोप में दो छात्रा को हिरासत में लिया. उधर, वीसी ने परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की. छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में अनुपस्थित किये जाने को लेकर जानकारी ली.

वहीं, आंदोलित छात्रों का कहना था कि एक माह से TMBU का चक्कर लगा रहे हैं. उनलोगों को पार्ट थ्री परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है. पीजी परीक्षा में भी अनुपस्थित दिखाया गया है. मामले को लेकर विवि में अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की गयी.

छात्रों ने कहा कि स्नातक सत्र 2019-22, 2020-23 का पार्ट थ्री का अंकपत्र नहीं दिया गया है. स्नातक के कुछ विषयों की परीक्षा में छात्रों को विवि ने अनुपस्थित कर दिया है. जबकि वे लोग परीक्षा में शामिल है. मामले को लेकर परीक्षा विभाग गये यहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद छात्र-छात्राएं वीसी से मिलने उनके कार्यालय गये, तो रोक दिया गया. गार्ड ने वीसी से मिलने से मना कर दिया. इसके बाद छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गये. 

रिजल्ट क्लियर नहीं हाेने से प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सके

आंदोलित छात्रों का कहना था कि TMBU से रिजल्ट क्लियर नहीं होने के कारण वे प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाये हैं. बांका से आई छात्रा ने बताया कि वह पीजी सत्र 2021-23 सेमेस्टर चार की छात्रा है. उसे प्रथम सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया गया. वह उस सेमेस्टर की परीक्षा भी दे चुकी है. लेकिन उसे परीक्षा में अनुपस्थित कर रिजल्ट में गड़बड़ी की गयी है. इसको लेकर कई बार विवि में आवेदन दिया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

छात्राओं ने बताया कि रिजल्ट स्पष्ट नहीं होने के कारण वे नेट, जेआरएफ, एसआई प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. बांका आने-जाने में करीब 500 रुपये का खर्च आता है. खगड़िया से आने वाले छात्रों को स्नातक सत्र 2019-22 से पार्ट थ्री का अंक पत्र नहीं दिया गया है. इस कारण वे पीजी में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. वे इस मामले को लेकर दो माह से अधिक समय से विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन परीक्षा नियंत्रक उनसे नहीं मिलते हैं. जब वह वीसी से मिलने जाते हैं तो अधिकारी मिलने नहीं देते.

पटना से एक-दो दिन में कॉपी आ जायेगी – परीक्षा नियंत्रक 

TMBU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि पटना से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा की कॉपी एक-दो दिन में विवि पहुंच जायेगी. इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कॉपी मिलने के बाद छात्रों के उक्त मामले पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कागज की व्यवस्था भी कर ली गयी है. जल्द ही स्नातक और पीजी की मार्कशीट छात्रों को दे दी जाएगी. छात्रों को प्रोविजनल भी दिया जाएगा. परीक्षा विभाग ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है.

छात्रों के मामले को लेकर परीक्षा विभाग के कंट्रोलर को दिशा-निर्देश दिया गया है. सभी छात्रों की समस्या को जल्द दूर किया जायेगा. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी समस्या के लिए अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी. गाड़ी का हवा निकालने से समस्या का निदान नहीं होगा. उन्होंने कुछ छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली. छात्रा ने गलती मानी. 

प्रो जवाहर लाल, कुलपति, TMBU
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version