Bhagalpur News: उत्तराखंड व तमिलनाडु की टीम को सिंगल व डबल्स के फाइनल में, मैच आज

भागलपुर की मेजबानी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सोमवार को जिला इंडोर स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया.

By SANJIV KUMAR | May 13, 2025 1:34 AM
feature

– दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश की टीम भी पहुंची फाइनल में

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर की मेजबानी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सोमवार को जिला इंडोर स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. उत्तराखंड व तमिलनाडु की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. उत्तराखंड की बालक व बालिका डबल्स में फाइनल में जगह बनायी. तमिलनाडु की बालिका व बालक डबल्स की टीम भी जगह बनायी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के बालक डबल्स ने भी फाइनल में जगह पक्की की. जबकि बालिका सिंगल वर्ग में दिल्ली, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. मंगलवार को गोल्ड व सिल्वर मेडल के लिए उक्त टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, डबल्स में महाराष्ट्र की बालिका व बालक टीम ने तेलंगाना व कर्नाटक को हरा कर फाइनल में कांस्य पदक पक्का किया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा.

कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली ने राजस्थान को हराया

सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम

तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन की जोड़ी ने महाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी को 14-21, 21-18 व 21-18 से पराजित किया.

आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा की जोड़ी ने महाराष्ट्र ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव की जोड़ी को 21-18 व 21-19 से हराया.

ऋषिका नंदी दिल्ली ने पारूल चौधरी राजस्थान को 21-16, 19-21 व 24-22 से पराजित किया.

रिश्चल चंद उत्तराखंड ने बोब्बा अखिल रेड्डी तेलंगाना को 21-19 व 21-12 से हराया.

तीसरे नंबर के लिए जीत दर्ज की

महाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी की जोड़ी ने तेलंगाना की लक्ष्मी ऋद्धिमा देवीनेनी व सूर्यनेनी सरायु की जोड़ी को 21-18 व 21-15 से पराजित कियाबालक डबल्स

बालक सिंगलबोब्बा अखिल रेड्डी तेलंगाना ने हेमाम मालेम्नगनबा सिंह मणिपुर को 21-13 व 21-10 से हराया.

अधीरा राजकुमार तमिलनाडु को वाक ओवर

खिताबी जंग के लिए फाइनल में आज भिड़ेंगे

बालक सिंगल – अंश नेगी उत्तराखंड व रिश्चल चंद उत्तराखंडबालिका सिंगल – तनु चंद्र छत्तीसगढ़ व ऋषिका नंदी दिल्ली

बालक डबल्स – तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन की जोड़ी का मुकाबला आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version