Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर यूथ ने किया प्रेम का इजहार, कपल्स से गुलजार रहा पार्क-उद्यान और रेस्टोरेंट

Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर यूथ ने प्रेम का इजहार किया, तो वहीं कपल्स से पार्क-उद्यान और रेस्टोरेंट गुलजार रहा. वेलेंटाइन को लेकर युवाओं के साथ ही नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा.

By Radheshyam Kushwaha | February 15, 2025 4:07 AM
an image

Valentine Day in Bhagalpur: प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता. प्यार करने वालों के लिए शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर यह नजारा भागलपुर के लाजपत चिल्ड्रेन पार्क, जयप्रकाश उद्यान, सैंडिस कंपाउंड, गंगा किनारे बने अलग-अलग स्पॉट पर दिखा. युवक-युवतियों के अलावा हर उम्र के लोग वेलेंटाइन डे पर प्रेम के रंग में रंगे दिखे और अपने-अपने तरीके से पार्टनर से प्यार का इजहार किया. पार्टनर के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए युवकों ने अलग-अलग तरीकों को अपनाया. किसी का प्यार कबूल हुआ तो किसी को मायूसी का भी सामना करना पड़ा. एक होटल के मैनेजर ने बताया कि यहां कपल्स को स्पेशल फील करवाने के लिए थीम बेस्ड प्रिपरेशन की गयी थी. इसका भरपूर लुत्फ कपल्स ने उठाया. दावत ए इश्क थीम पर लाइव म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन हुआ.

नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा

वेलेंटाइन को लेकर युवाओं के साथ ही नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा. मुख्य बाजार की गिफ्ट दुकानें में रौनक देखते ही बन रही थी. फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि शादी के सीजन में यूं तो गुलाब की मांग वैसे ही बनी रहती है, लेकिन वेलेंटाइन डे होने के कारण गुलाब की मांग और बढ़ गयी. गुलाब के फूल 20 से 50 रुपये पीस तक बिके. गिफ्ट सेंटर संचालक विजय मंगल शर्मा ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल भेंट करने के साथ गिफ्ट का क्रेज रहा.

वेलेंटाइन डे पर इन चीजों की रही डिमांड

टेडी वियर, फ्लावर, फोटो फ्रेम, चॉकलेट एवं ग्रीटिंग्स की डिमांड रही. इसके साथ म्यूजिकल हार्ट, सिंगिंग डॉल और स्टोन आइटम भी युवाओं को लुभाया. इनके दाम भी 100 रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपए तक थे. पार्टनर को खुश करने के लिए लोगों ने पसंदीदा फ्लेवर और डिजाइन के केक बनवाया. केक कारोबारी रोहित बाजोरिया ने बताया कि सेलिब्रेशन के समय केक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चाहे वह बर्थडे हो, शादी फंक्शन या सक्सेस पार्टी हो, हम अपनी खुशी केक काट कर जाहिर करते है. मैंगो चीज केक, स्ट्रॉबेरी चीज केक और ब्लूबेरी चीज केक अधिक पसंद किये गये.

Also Read: Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे सरकारी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version