टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल एवं रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय में प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. शहीद तिलका मांझी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा को विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किए जाने के विषय पर विचार-विमर्श हुआ. यह प्रस्ताव रखा कि इस ऐतिहासिक प्रतिमा का अनावरण देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से होगा, ताकि शहीद तिलका मांझी के अद्वितीय योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान मिल सके. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय परिसर में तिलका मांझी स्मृति पार्क के निर्माण पर भी सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रों को अधिकतम लाभ प्रदान करने का निर्णय किया गया. बैठक के उपरांत अश्विनी चौबे ने प्रकृति पर लिखित पुस्तक को कुलपति को भेंट की. मौके पर भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे भी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें