Bhagalpur news बिहपुर में तीन फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने कराया मामला दर्ज
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक ईश्वर चौधरी ने बिहपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों पर बिहपुर थाना में केस दर्ज कराया है
By JITENDRA TOMAR | May 24, 2025 12:12 AM
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक ईश्वर चौधरी ने बिहपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों पर बिहपुर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें प्रखंड के गौरीपुर निवासी प्रावि विक्रमपुर बिहपुर में पदस्थापित विवेक कुमार, नरकटिया निवासी मवि लत्तीपुर के गोपाल नंदन व मवि नरकटिया में पदस्थापित शिवरानी कुमारी को नामजद किया है. उक्त नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 420/467/468/471/120 (बी) भादवि के तहत केस दर्ज किया गया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दर्ज कराया गया था.
धोखाधड़ी से तैयार किया था बीटेट का अंक पत्र
इस संदर्भ में कहा गया है कि हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. निगरानी ने जांच पंजीकृत करते हुए इन नियोजित शिक्षकों के नियोजन के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न बीटेट के अन्य अंक पत्र की विवरणी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार फर्जी पाया गया है. नियोजित शिक्षक के अंक पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सत्यापन प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों के अनुसार सत्यापन उपरांत फर्जी बताया गया है. इस प्रकार उक्त नियोजित शिक्षक द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर उक्त अंक पत्र की कूटरचना कर कूटरचित अंक-पत्र को असली के रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी सह आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त कर नियोजन प्राप्त किया गया है. जो एक संगीन अपराध है. इस अवैध नियोजन में अन्य अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान की आवश्यकता है.
फुटबॉल में नया टोला रामपुर व कबड्डी में रामपुर विजेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .