Vikramshila University: 12 अगस्त को होगा फाइनल पब्लिकेशन, आने लगी रैयतों की आपत्तियां

विक्रमशिला विवि के कार्य ने पकड़ा तेजी.

By KALI KINKER MISHRA | July 19, 2025 10:16 PM
an image

-अंतीचक-मलकपुर में 187 एकड़ भूमि अधिग्रहण की पूर्व में अधिसूचना जारी, आपत्ति दर्ज करने को 2 माह का समय

अधिग्रहित भूमि का विवरण

अंतीचक मौजा में 105 भू-स्वामियों की 92.15 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है, जिसमें सर्वाधिक भीठ, आम बाग और ताड़ के बाग शामिल हैं. वहीं, मलकपुर मौजा में 136 भू-स्वामियों की 95.615 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी, जिसमें भीठ-2 प्रकार की भूमि प्रमुख है.

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी के लिए एसआइए प्रक्रियाधीन

कोट

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए रैयतों को आपत्ति दर्ज करने के लिए दो माह का मौका मिला है. आपत्ति आनी शुरू हो गयी है. 12 अगस्त तक इसका निपटान किया जायेगा. इसके बाद फाइनल पब्लिकेशन किया जायेगा. बौंसी रेल पुल संख्या-2 के लिए जलसुनवाई प्रक्रियाधीन है. भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण होना है और इसके लिए मापी कार्य पूर्ण हो गया है और इसकी अब रिपोर्ट तैयार हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version