Bhagalpur news घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

घटिया निर्माण को देख कर ग्रामीणों ने रविवार को काम रोक कर हंगामा किया.

By JITENDRA TOMAR | June 16, 2025 1:04 AM
an image

मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत करीब 97 लाख रुपये की लागत से कहलगांव के कुशाहा धनौरा गांव से मशदाहा गांव तक बनायी जा रही सड़क में घटिया निर्माण को देख कर ग्रामीणों ने रविवार को काम रोक कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को एक तरफ से बनाया जा रहा है, तो दूसरी ओर से सड़क उखड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क घटिया मटेरियल से बनाया जा रहा है, जो निर्माण के दूसरे दिन ही उखड़ने लगी है. ग्रामीण सुभाष पासवान, कारू चौधरी, डोभी चौधरी, सहदेव चौधरी, अधिक पासवान, बबलू ठाकुर, शेखर कुमार, अमन कुमार, ज्योति यादव ने बताया कि संवेदक घटिया किस्म की सड़क बना रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गुणवत्ता के साथ सड़क का निमार्ण नहीं कराया जाता है, तब तक हमलोग काम नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने एसडीओ से भी घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने की शिकायत की है. राख मिश्रीत पानी का पाइप फटा, किसानाें के खेत में फैला राखयुक्त पानी कहलगांव एनटीपीसी परियोजना के राख युक्त पानी को ऐश डाइक के लैगुन तक पहुंचाने वाली पाइप में रविवार को 11 बजे लिकेज हो गया. उस स्थान से आसपास के लगभग 2-4 बीघा खेत में राख युक्त पानी फैल गया. किसानो की कई बीधा खेत की जमीन खराब हो गयी. राख युक्त पानी पास के तालाब में जाने से एक सप्ताह पूर्व छोड़ी गयी मछलियां मर गयी. नीरज सरखेल, अजीत सरखेल, ने बताया कि तालाब में लगभग तीन लाख की मछली गिरायी गयी थी. किसान मुआवजे कि मांग कर रहे थे. एनटीपीसी की ओर से पाइप लीकेज के काम रोक रखा था. अधिकारियों के साथ संध्या सात बजे मछली मुआवजा देने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता करा कर पाइप लीकेज ठीक कराने का काम प्रारंभ कर दिया गया. प्रबंधन की ओर से वार्ता में पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि समझौता हो गया है. पाइप मरम्म्त का काम चालू हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version