Bihar Politics: भागलपुर पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का दिया भरोसा
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज भागलपुर के रंगरा पहुंचे और स्टेशन पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.
By Anshuman Parashar | September 29, 2024 9:42 PM
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज भागलपुर के रंगरा पहुंचे और स्टेशन पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को पार्टी द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. उन्होंने तत्काल वहां के एसडीओ और सीओ को फोन कर बाढ़ पीड़ितों को मदद देने की बात कही.
उन्होंने मदद देने का दिया भरोसा
मुकेश सहनी रंगरा पहुंचकर कहा कि यह सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित है जबकि पूरा इलाका बाढ़ के पानी से भरा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग एक महीने से स्टेशन पर शरण लिए हुए हैं लेकिन मदद नहीं दी जा रही है. उन्होंने लोगों से पार्टी की तरफ से मदद देने का भरोसा दिया.
VIP प्रमुख ने जमीन सर्वे के बारे में क्या कहा
VIP प्रमुख ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जमीन सर्वे की पॉलिसी सही है लेकिन इसमें रैयतों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए. भूमि को लेकर सभी विवादों का हल हो जाना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों पर लगाम लगाने की भी बात कही.
VIP प्रमुख ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्र की सरकार को संविधान से कोई मतलब नहीं है. सरकार गिराना, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना उनके कार्यप्रणाली का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जबरदस्ती जेल में बंद कर रखा गया था. वे जेल से बाहर भी आए है और इस्तीफा भी दिया है. उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि उन्हें कुर्सी से नही जनता से प्रेम है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .