गिरफ्तारी से सुलझा व्यवसायी विनय की हत्या का मामला, एसडीपीओ ने पीसी में दी जानकारी
प्रतिनिधि, नवगछिया
विपिन ने अपनी दुकान के स्टाप मो कबीर को वीडियो कॉल कर भाई की हत्या करवायी. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार मई को नकाबपोश अपराधियों ने नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी पत्नी के बयान पर नगछिया थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के उद्भेन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इस मामले में तेतरी के अनमोल पासवान, मुकेश झा को गिरफ्तार किया.
विनय गुप्ता ने भाई की दुकान के आगे भाड़ा पर दुकान लेकर किराना दुकान खोल लिया. विनय गुप्ता ग्राहकों से मधुर व्यवहार करता था. इस कारण उसकी दुकान चलने लगी. दुकान में ग्राहकों की भीड़ रहती थी. विपिन गुप्ता की दुकान में बिक्री होती ही नहीं थी. वह तीन माह पूर्व ओडिसा चला गया था. उसने वीडियो कॉल कर अपनी दुकान के स्टाफ उजानी के कबीर से विनय की हत्या की बात की. मो कबीर ने हत्या के लिए अनमोल से बात की. अनमोल ने मुकेश झा से हत्या की घटना को अंजाम दिलवाया. पुलिस कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश