मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति भागलपुर के पदाधिकारी की बैठक बुधवार को कचहरी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता भोला कुमार मंडल ने की. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने किया. बैठक में निष्क्रिय सदस्यों को संगठन से बाहर निकाल कर नये लोगों को कार्यकारिणी सदस्य व अन्य जिम्मेदारी सौंपी गयी. उपाध्यक्ष में एक महिला कोटा में संगठन महामंत्री पिंकी बागोरिया को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया, संगठन मंत्री में विनोद सिन्हा, समरजीत कुमार सिंह उर्फ मुकुल सिंह, संगठन मंत्री ज्योतिष मंडल, क्षेत्रीय प्रभारी राजा मंडल एवं विधि सलाहकार में अधिवक्ता गौतम झा को जोड़ा गया. कार्यकारिणी सदस्य में भी कई महिलाओं को जोड़ा गया. नये सदस्य के रूप में धर्मेंद्र सिंह, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार, आलोक सिंह, सुभाष यादव को जोड़ा गया. सहायक कोषाध्यक्ष एवं सह कार्यालय मंत्री का नया पद सृजित किया गया. इसके अलावा मंजूषा कला के संरक्षण एवं अंग क्षेत्र के गांव गांव में पहुंचाने हेतु अंग संस्कृति लोक कला मंजूषा उत्थान समिति भी बनायी गयी. बैठक में कई स्थानों को भी केंद्रीय समिति में समाहित किया गया. इसमें नवगछिया अनुमंडल के खरीक एवं बिहपुर के स्थान, कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के कई स्थान जैसे पुठिया सन्हौला, सनोखर, श्यामपुर, बंशीपुर एवं शाहकुंड क्षेत्र से दरियापुर, दासपुर, पचरुखी, सुल्तानगंज से अकबरनगर, सुलतानगंज को भी केंद्रीय समिति में जगह मिली. केंद्रीय समिति का दायरा बढ़ाते हुए बांका जिले में भी सारी पूजा समिति का गठन किया गया है. इसमें बांका के बाबू टोला से धनेश्वर यादव, विजयनगर से नीतू भगत, करहरिया से सुरेंद्र भगत, अमरपुर, रजौन धोरैया आदि क्षेत्र को जोड़ा गया. बैठक में महामंत्री शशि शंकर राय, उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, मंत्री नवीन कुमार चिंटू, मनोज कुमार, संगठन महामंत्री शिवकुमार सिंह, पिंकी बागोरिया, कोषाध्यक्ष बबलू भगत, कार्यालय मंत्री डॉ जगत नारायण सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी संजय शर्मा, सुनील मंडल, धर्मेंद्र सिंह एवं सरस्वती कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें