सुलतानगंज प्रखंड में विशुवा पर्व सोमवार को मनाया जायेगा. रविवार को बाजार में खरीदारी को लेकर विशेष चहल पहल रही. सत्तू, घड़ा, टिकोला आदि की बिक्री जम कर हुई. पर्व को लेकर जियछ पोखर पर मंगलवार को भीड़ लगेगी. गंगा स्नान को लेकर हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. पंडित शालीग्राम झा ने बताया कि विशुआ पर्व पर गंगा जल भरा घड़ा दान किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा कर भोग लगाया जाता है. पितर के नाम से दान करने के बाद लोग परंपरा अनुसार पूजन कर सत्तू, टिकोला आदि का भोजन ग्रहण करते हैं. दूसरे दिन चूल्हा का पूजन का विधान है. भोजन नहीं बनाया जाता है, जिसे बासिऔरा कहा जाता है. घाटो-घंटेसर की नियमानुसार पूजा कर मंगलवार को विसर्जन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें