bhagalpur news. सुमृत मंडल कॉम्प्लेक्स का गोदाम अवैध कब्जे से मुक्त

तिलकामांझी स्थित सुमृत मंडल कॉम्प्लेक्स में वर्षों से चल रहे विवाद में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को प्रशासन ने गोदाम को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.

By ATUL KUMAR | June 1, 2025 1:14 AM
an image

भागलपुर तिलकामांझी स्थित सुमृत मंडल कॉम्प्लेक्स में वर्षों से चल रहे विवाद में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को प्रशासन ने गोदाम को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. गोदाम नीरज कुमार झा के कब्जे में था. कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट, न्यायालयकर्मी और पुलिस बल मौजूद रहे. कॉम्प्लेक्स के मालिक विमल कुमार मंडल (निवासी- जवारिपुर, जेल रोड) ने नीरज झा को एक अप्रैल 2013 से 28 फरवरी 2014 तक 11 महीने के लिए गोदाम किराए पर दिया था. तय अवधि के बाद किरायेदार ने न तो एग्रीमेंट बढ़ाया और न ही किराया चुकाया. जबरन कब्जा बनाए रखा. इस पर मकान मालिक ने वाद संख्या 23/2015 के तहत बेदखली का केस किया, जो उनके पक्ष में गया. कोर्ट के आदेश के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ा गया, जिससे मजबूर होकर निष्पादन वाद संख्या 01/2024 दायर किया गया. उसी के तहत 31 मई को गोदाम खाली कराया गया. विमल ने बताया कि अभी अन्य दो दुकानों पर भी अवैध कब्जा है. जिन पर बेदखली का वाद संख्या 22/2015 लंबित था. मामले में भी फैसला उनके पक्ष में आया, पर दुकानों से कब्जा नहीं छोड़ा गया. अब निष्पादन वाद संख्या 04/2025 कोर्ट में लंबित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version